1 . रात को सोने से पहले दूध पिये
रात को सोने से पहले दूध पिये , दूध हमारी आंतों मे चिकनाहट पैदा करता है जिसके कारण आंतों मे जमी गंदगी और मल आसानी से बाहर निकाल आता है , रात को सोने से एक घंटे पहले दूध मे घी मिलाकर पिये, आप चाहे तो उसमे खजूर या किसमिस या मुनक्का भिगोगार पी सकते है क्योंकि इसमे फाइबर की’ मात्रा ज्यादा होती है जो मल त्याग को आसान बनाता है|
2 . ईसबगोल और हरड़ का प्रयोग करे
रात को सोने से पहले आधी चम्मच छोटी हरड़ और आधी चम्मच ईसबगोल दूध मे मिलाकर, या पानी मे मिलाकर पी ले | लेकिन इसे 10 दिन मे एक बार ही ले आदत न बनाए| हरड़ और ईसबगोल हमारे पेट मे दबाब डालता है जिससे कब्ज से राहत मिलती है और पाचन तंत्र दुरस्त रेहता है
- इसबगोल:
इसे पर्याप्त मात्रा में पानी के साथ लेना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो यह पेट में दर्द और कब्ज पैदा कर सकता है।
- हरड़:हफ्ते मे केवल एक बार ही प्रयोग करे, इसे प्रयोग करने की आदत न डाले |
3 . सुबह खाली पेट गरम पानी या गुनगुना पानी पिये
रात को तांबे के बर्तन मे पानी रख दे , सुबह बिना ब्रुश किए उसे तांबे के बर्तन मे ही गरम कर ले , फिर उस पानी को मालासन मे बैठकर पिये| पानी पीने के बाद थोड़ी देर टहले घूमे, सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से कब्ज से राहत मिलती है क्योंकि यह पाचन तंत्र को उत्तेजित करता है, मल त्याग को आसान बनाता है और आंतों की मांसपेशियों को आराम देता है. गर्म पानी मल को नरम करता है और शरीर से गंदगी को बाहर निकालने में भी मदद करता है |
4 . सौंफ का सेवन करे
कब्ज से राहत पाने के लिए आप सौंफ का सेवन कर सकते है, आप सौंफ को गरम पानी के साथ ले सकते है, या सौंफ का पानी पी सकते है, सौंफ का पानी बनाने के लिए एक पैन मे एक ग्लास पानी डाले उसमे 1 चम्मच सौंफ डाल दे, और उसे उबले ,उबालने के बाद उसे ग्लास मे डालकर पीले| सौंफ के अंदर फाइबर, एस्ट्रेगोल, फेंकोन ,एनेथोल जो मल को नरम बनाता है और कब्ज को तोड़ता है|
5 . आवला का प्रयोग करे
आंवला मे भरपूर मात्रा मे फाइबर होता है जो कब्ज की समस्या से राहत देता है, आप सुबह खाली पेट आवला का जूस पिये, या आप आवला पाउडर का भी उपयोग कर सकते है, या आप आवला को कच्चा चबा सकते है|
